Home » धरने पर बैठी शहीद की पत्नी से मिलने पहुंचे सपा महानगर अध्यक्ष, डिप्टी सीएम को लेकर कही ये बात

धरने पर बैठी शहीद की पत्नी से मिलने पहुंचे सपा महानगर अध्यक्ष, डिप्टी सीएम को लेकर कही ये बात

by admin
SP Metropolitan President, who came to meet the martyr's wife sitting on dharna, said this about the Deputy CM

Agra. अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी पुलवामा हमले में शहीद हुए कौशल रावत की पत्नी को धरना देते हुए 24 घंटे बीत गए हैं। उनसे मिलने के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तो नहीं पहुंचे लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहीद की विरांगना से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार धरना स्थल पर पहुँचे और शहीद की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि शहीद की पत्नी के धरना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर उप मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नेता से मिलने के लिये आ सकते हैं लेकिन देशभक्ति की बात करने बाले उप मुख्यमंत्री के पास शहीद की पत्नी से मिलने का समय नहीं है। देश में अब यह कैसी विडंबना इन लोगों ने पैदा कर दी है।

शहर अध्यक्ष सपा वाजिद निसार ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के शहीद की पत्नी के धरने पर बैठे ना होने के बयान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जब से वह आगरा में आए हैं तभी से स्थानीय प्रशासन के लोग यहां पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं तो यह कैसे संभव है कि उप मुख्यमंत्री को शहीद की पत्नी के धरने पर बैठे होने की जानकारी ना हो।

सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि यह झूठों की सरकार है। झूठ बोलकर ही वह सत्ता में आए और शहीद को लेकर भी झूठ ही बोला जा रहा है। इस घटना से साफ है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है जनता अब इनकी कथनी और करनी को समझने लगी है, जिसका जवाब जनता द्वारा ही दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता शहीद के परिवार के साथ खड़ा हुआ है और इनकी लड़ाई लड़ने को तैयार है।

शहीद की पत्नी ममता रावत का कहना है कि जब तक शहीद की शहादत पर जो घोषणाएं की गई थी वह पूरी नहीं होती है तब तक वह अपना धरना समाप्त नहीं करेंगी।

Related Articles