Home » नया ब्लॉक बनाने की मांग ने पकड़ा ज़ोर, सपा नेता ने सौंपा ज्ञापन

नया ब्लॉक बनाने की मांग ने पकड़ा ज़ोर, सपा नेता ने सौंपा ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा। युवा सपा नेता दिनेश यादव ने ब्लॉक एत्मादपुर और ब्लॉक एत्मादपुर तहसील में बरहन को नया ब्लॉक बनाए जाने की मांग को लेकर राजस्व परिषद के अध्यक्ष के नाम उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा।

सपा नेता दिनेश यादव ने एसडीएम एत्मादपुर अंबरीश कुमार बिंद को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एत्मादपुर खंडोली बहुत समय पहले से ही ब्लॉक बने हुए हैं तब से जनसंख्या लगातार बढ़ती रही है और कुछ ग्राम पंचायतों की ब्लॉक मुख्यालय से दूरी बहुत ज्यादा है ऐसे में जनता को ब्लॉक से संबंधित सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है यहां तक कि आने जाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इन्हीं समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए बरहन का नया ब्लॉक़ बनाया जाना अत्यावश्यक है।
ब्लॉक एत्मादपुर में निम्नलिखित पंचायतें हटाकर नव सृजित ब्लॉक बरहन में जोड़ी जाएं जिनमें सैफुद्दीन पुर नगला महा सिंह पुर गांव नगला बरी तमाच गढ़ नगला सिरजी खेड़ी अडू खरगना आज ग्राम पंचायत शामिल है। तथा खदौली ब्लॉक से ग्राम पंचायत आवल खेड़ा खांडा रुपधनु बादनु चौकडा आदि को बरहन में जोड़ा जाए।

Related Articles

Leave a Comment