Agra. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल वोट मांगने के लिए अपने ननिहाल नूरी दरवाजा पहुंचे। विनय अग्रवाल को अपने बीच पाकर उनके ननिहाल के लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए। उनका साथ देने के लिए लोगों ने उनके सामने संकल्प लिया तो वहीं पेठा व्यापारियों ने उन्हें पेठे से तोला दिया। विनय अग्रवाल को लगभग 75 किलो पेठे से तोला गया। व्यापारियों ने कहा कि विनय अग्रवाल को लगभग 75 हजार वोटों से ही विजयश्री मिलेगी।
इस अवसर पर विनय अग्रवाल काफी भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का हर व्यक्ति उनका नाना-मामा और भाई है। अपनेपन का यह एहसास क्षेत्रवासियों ने भी पूरा समर्थन देने का वादा कर जताया। संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि पेठे का वजन 75 किलो निकला इसलिए विनय अग्रवाल 75 हजार वोट से विजय होंगे। इस समर्थन के लिए विनय अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया और जीतकर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद विनय अग्रवाल ने ढोल नगाड़ों संग रघुनाथ सिनेमा क्षेत्र, खटीक पाड़ा, चारसू दरवाजा, शीतला गली, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, चर्च कम्पाउंड, प्रताप नगर, खतैना में भी जनसम्पर्क किया। क्षेत्रीय लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वागत कर विनय अग्रवाल का समर्थन किया। विनय अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की 1779 करोड़ की लोहिया ग्रामीण आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से जनता को अवगत कराया। कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से आजिज जनता का हर तरफ भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विशाल गर्ग, सेठा, राजा बाबू, राजकुमार गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, पेठा समिति के अनमोल अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, क्षमा जैन सक्सेना, सतीश चाहर, राजपाल यादव, आभास गर्ग, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, हीरेन अग्रवाल, मनीष गोयल, मयंक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।