Home » भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप, दुकान से पार्टी का झंडा हटाने को लेकर हुआ था विवाद

भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप, दुकान से पार्टी का झंडा हटाने को लेकर हुआ था विवाद

by admin
BJP leader was accused of assault, there was a dispute over removing the party's flag from the shop

Agra. मतदान नजदीक आ रहा है लेकिन इस बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदता बढ़ती चली जा रही है। अपनी पार्टी का वर्चस्व कायम रखने के लिए मारपीट पर भी उतर आए है। ऐसा ही नजारा कर्मयोगी में देखने को मिला। उत्तरी विधानसभा में भाजपा के पूर्व पार्षद पर कांग्रेस का झंडा लगाने वाले दुकानदार को पीटने का आरोप लगा है। दुकानदार के साथ मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंच गए। उन्होंने भाजपा के पूर्व पार्षद पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया और जमकर हंगामा काटा।

मामला कमला नगर थाना अंतर्गत कर्मयोगी का है। कर्मयोगी चौराहे के नजदीक भूपेंद्र झामनानी की किराने की दुकान है। भूपेंद्र का कहना है कि बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने चुनाव प्रचार के दौरान उनकी दुकान पर अपनी पार्टी का झंडा लगा दिया था। गुरुवार सुबह पास में रहने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद दीपक ढल उनकी दुकान पर आए। उन्होंने दुकान पर कांग्रेस का झंडा लगाने का विरोध किया। दीपक ढल ने कहा कि तुरंत दुकान से झंडा हटाओ। इस पर भूपेंद्र ने बाद में झंडा हटाने की बात कही। आरोप है कि इस पर पूर्व पार्षद ने दुकान से कांग्रेस का झंडा निकाल दिया और दुकानदार को दुकान से बाहर खींच लिया। दुकानदार के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

शाम को कांग्रेस के लोगों को झंडा हटाने और दुकानदार के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने दुकानदार से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा के नेता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। वो लोगों को धमका रहे हैं। कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मामले में पीड़ित की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं की गई है।

Related Articles