पाकिस्तानी फिल्म एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल अभिनेत्री सोमी अली सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकीं हैं और उन्होंने बॉलीवुड में काफी बुरा समय भी देखा है।सोमी अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि बॉलीवुड के करियर में उन्हें बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ा।साथ ही कहा कि उस दौरान कई निर्देशकों ने उनका शोषण करने की कोशिश भी की क्योंकि वे जानते थे कि वे बुरे दौर से गुजर रही हैं।
सोमी अली से ज़ूम ने जब बॉलीवुड के बारे में सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘कई निर्देशकों ने मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। यह बहुत ही बुरा रिश्ता था और सभी प्रकार से मुझे परेशान किया जा रहा था।’ सोमी अली ने इस दौरान बॉलीवुड में वापसी को लेकर अपना इरादा भी क्लियर कर दिया है उन्होंने कहा कि उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि यह इंडस्ट्री उनके लिए बनी ही नहीं है। बता दें सोमी अली 90 के दशक में मुंबई आईं थी और उनका सपना सलमान खान से शादी करने का था इसके लिए उन्होंने सलमान खान को 8 वर्ष तक डेट भी किया। सोमी अली ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह सलमान खान के साथ रिश्ते में थी लेकिन उन्होंने सलमान खान से कुछ नहीं सीखा।
सोमी अली ने इस बात का खुलासा किया कि उनका रिश्ता सलमान खान के रिश्ते में होते हुए धोखा देने के कारण टूट गया था। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं।सोमी अली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और उनकी कई फिल्में पसंद भी की गई।