Home » छुट्टी के बाद घर से लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

छुट्टी के बाद घर से लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

by pawan sharma

आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना में पीआरबी कांस्टेबल की मौत हो गई। बताया जाता है कि पीआरवी कांस्टेबल की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई जिसमें इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।

घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे की है। अरविन्द नाम का सिपाही थाना फतेहाबाद के पीआरवी 0028 पर तैनात था। पिछले दिनों वह छुट्टी लेकर अपने घर गया हुआ था और घर से वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आगरा की ओर आ रहा था कि तभी सिपाही की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद सिर फट जाने से सिपाही बुरी तरह घायल हो गया।

वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह घटना देखी तो आनन-फानन में घायल के इलाज के लिए एंबुलेंस सेवा बुलाई गई घायल सिपाई को एंबुलेंस में रख इलाज के लिए ले जाया गया इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Comment