आगरा। थाना कागारौल में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की आत्महत्या करने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सिपाही के शव को फंदे से नीचे उतारा और फिर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
आत्महत्या करने वाले मृतक हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात सिपाही की पहचान जितेंद्र सिंह निवासी अलीगढ़ के रूप में की गई जो इस समय का कागरोल थाने में तैनात था। सिपाही थाने के नजदीक ही एक मकान में रहता था।
क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल में पता चला है कि हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात सिपाही जितेंद्र की आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद है। एक वर्ष पहले भी सिपाही जितेंद्र ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था लेकिन उसके साथियों ने उसे बचा लिया। उसके बाद उसे मेडिकल रिलीव पर भेज दिया था लेकिन बीती रात सिपाही ने सुसाइड कर दिया। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।