आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ताज नगरी आगरा के दौरे पर हैं। बीते मंगलवार को आगरा में आए भयंकर तूफान आपदा में हुई 50 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद शुक्रवार की देर रात सीएम योगी मृतकों के परिवारजनो को सांत्वना देने और घायलों का हालचाल जानने के लिए आगरा पहुंचे थे।
शनिवार सुबह सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एस एन मेडिकल कालेज पहुंचकर आपदा में घायल लोगों से हालचाल जाना लेकिन इससे पहले ही एस एन मेडिकल कॉलेज ने घायलों के तीमारदारों को एक कमरे में बंद करके उसमे ताला डाल दिया जिससे एस एन की हक़ीक़त किसी के सामने न आये। करीब 45 मिनट तक ये सभी तीमारदार ताले में कैद रहे और जब योगी आदित्यनाथ घायलों का हालचाल जानने के बाद यहां से चले गए तब कहीं जाकर तीमारदारों को कैद से मुक्ति मिल सकी।
एस एन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना था कि यह सब सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर किया गया था। इस घटना से मरीजों के तीमारदार खासा नाराज दिखे और एस एन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कोसते रहे। तीमारदारों को तालेे में कैद करने का यह कोई पहला मामला नहीं। इससे पहले 26 अक्टूवर को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा के कछपुरा में दौरा करने आये थे तब वहाँ के लोगों को घरों में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया गया था।