
आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के 2 गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब किसी अनजान बीमारी से लगातार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने दौड़ लगा दी।
दरअसल पिछले 2 दिनों से एत्मादपुर के गदपुरा और नगला सिरस गांव में ग्रामीण 1 ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं जिसमें मरीज के पेट में दर्द तथा उल्टिया बुखार जेसी शिकायत होती है। दोनों गांवों में दर्जन भर से अधिक लोग चारपाई पर पड़े हुए हैं।
आज सुबह होते ही नगला सिरस निवासी सरोज देवी पत्नी सुरेश चंद की इलाज को ले जाते समय मौत हो गई। उसके तुरंत बाद नगला शिर्ष निवासी 22 बर्षीय युवक अनिल पुत्र चंद सागर तथा गदपुरा निवासी 60 बर्षीय विजयपाल की मौत हो गई। सभी मृतकों के परिजनों ने मृतकों को उल्टी पेट दर्द और बुखार जैसी समस्या से पीड़ित बताया है । वही नगला सिरस निवासी सुनीता रेखा रमेश और रामदुलारी सहित दर्जनों ग्रामीण चारपाई पर लेटे हुए हैं जिनकी आंखों में मौत का खौफ साफ नजर आ रहा है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम में ग्रामीणों को साफ सफाई व खानपान में सतर्कता बरतने तथा पानी में पाउडर डालकर पीने की सलाह दी है तथा नगर निगम आगरा की ओर से गांव में पीने के पानी के लिए पानी का टैंकर भिजवाया गया है।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट
Be the first to comment