आगरा। लोगों को बातों में फंसा कर लूटने वाले टप्पेबाज गैंग का थाना सिकंदरा पुलिस और एसओजी टीम ने खुलासा किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवरात, नगदी, मोटरसाइकिल, कार और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। कई राज्यों के लोग मिलकर इस गैंग को चला रहे थे।
प्रेस वार्ता में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम को आगरा में सक्रिय एक टप्पेबाज गैंग की कई दिनों से सूचना मिल रही थी। आज सुबह थाना सिकंदरा क्षेत्र के गुरुद्वारा फ्लाईओवर के नीचे से पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए बदमाशों में हुसैनी, मोहम्मद अली, बरकत एवं मोहम्मद सैयद महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इमरान आगरा एवं कबीर अली मध्य प्रदेश का रहने वाला है। बदमाशों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, 33 हजार नगरी, एक कार एवं दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि यह गैंग रास्तों पर घूम कर भोले वाले लोगों को अपनी बातों में फंसा था। अब तक आगरा में 10 घटनाओं को यह कबूल कर चुके हैं। चेकिंग का भय दिखाकर महिलाओं से जेवरात ले लेते थे और फिर वहां से गायब हो जाते थे। इस गैंग के सभी सदस्यों के अपराधिक इतिहास भी मिले हैं।