Home » सिरसागंज विधायक ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा – यादवों का उत्पीड़न कर रही सरकार

सिरसागंज विधायक ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा – यादवों का उत्पीड़न कर रही सरकार

by admin

फ़िरोज़ाबाद। जिले में तैनाती के दौरान किसी मामले में भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी है। भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर मामले में मुलायम सिंह यादव के करीबी समाजवादी पार्टी से सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने सरकार पर हमला बोला है और इसे जातिगत उत्पीड़न बताया है।

विधायक हरिओम यादव का आरोप है कि यह सरकार व इस सरकार के मंत्री यादवो का उत्पीड़न कर रहे है। भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार यादव पर की गई कार्यवाही इसी उत्पीड़न का परिणाम है। विभाग द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहीं भी पैसों के गबन की बात नही लिखी गयी है। यदि गबन फ़िरोज़ाबाद, इटावा और मैनपुरी जिले में हुआ है, तो फिर एफआईआर महोबा में क्यों दर्ज हुई है। लगता है कि इसके पीछे मंत्री महेंद्र सिंह की व्यक्तिगत लड़ाई है और इसी के चलते यह कार्यवाही की गई है।

Related Articles