आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास बहुत भीड़ इकट्ठी हो गई एवं क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
थाना एत्माद्दौला के अन्तर्गत सुशील नगर में सोनू द्विवेदी पुत्र स्व. रवि शंकर द्ववेदी उम्र करीब 28 बर्ष निवासी उन्नाव गांव कठहर कई सालों से सुशील नगर में महिपाल सिंह के मकान में किराए पर अपनी बीवी व दो पुत्री आस्था 12 वर्ष व श्रेया 9 वर्ष के साथ रहता था। घर पर ही चांदी की पायल का मजदूरी पर कार्य करता था।
रविवार को जब वह कमरे में अकेला सोया हुआ था तो करीब सुबह 2 बजे सोनू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों के बताए अनुसार सुबह करीब 7 बजे बीबी जब सफाई करने कमरे में पहुंची तो सोनू का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। तुरंत उसने शोर मचाया तो आस पास के लोग एकत्र हो गए व पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया अब पुलिस आत्म हत्या का कारण पता करने में जुटी हुई है।