Home » खेरागढ़ विद्युत विभाग में तैनात जेई ने मांगी पुलिस सुरक्षा, दबंग पर जान से मारने का आरोप

खेरागढ़ विद्युत विभाग में तैनात जेई ने मांगी पुलिस सुरक्षा, दबंग पर जान से मारने का आरोप

by admin

आगरा। थाना खेरागढ़ में एक विद्युत जेई ने दबंगों से अपनी जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बिजली विभाग के जेई ने थाना खेरागढ़ में दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है और स्थानीय पुलिस से इस तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित विद्युत विभाग के जेई का आरोप है कि गांव का ही एक दबंग उनके सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा है और विद्युत विभाग के बकायेदारों से वसूली करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र का है। पीड़ित जेई मुकेश कुमार का कहना है कि 18 फरवरी को लगभग 4:30 बजे वह अपने लाइन स्टाफ के साथ ग्राम डांडा से नगला धमाल बिजली घर जा रहे थे, तभी गांव डांडा मोड़ जगनेर रोड पर दबंग सुरेंद्र सिंह परमार अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से आया और रास्ता रोककर अपने साथी का विद्युत संयोजन विच्छेदन कराने की बात कहने लगा। मैंने जब बैक डेट में स्थाई विच्छेदन करने के लिए जांच कराने की बात कही तो दबंग सुरेंद्र सिंह ने अभद्रता की, गाली गलौज करते हुए डंडे से मारने के लिए दौड़ा और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा।

दबंग इतने पर ही नही रुका बल्कि धमकी देते हुए उसने कहा कि वो उसे इस क्षेत्र में नौकरी नहीं करने देगा और ना ही वसूली करने देगा। पीड़ित जेई ने बताया कि इससे पूर्व भी इस व्यक्ति ने विभागीय राजस्व वसूली कैंपों में विभागीय कार्य में अवरोध पैदा किया है। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि अगर भविष्य में मेरे साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी दबंग सुरेंद्र सिंह परमार पुत्र मोहर सिंह परमार की होगी।

Related Articles