उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान सिख प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर हिंसा पर उनके द्वारा उठाए गए निष्पक्ष न्याय एवं उचित निर्णय के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
सरदार परविंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी महाराज जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा स्थल गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी हरिद्वार जो कि उत्तराखंड में स्थित है, किंतु उत्तर प्रदेश की भूमि पर बना था एवं जिसे वर्ष 1984 में कांग्रेस द्वारा सिख विरोधी नरसंहार के दौरान ढहा दिया गया था, उस स्थल को पुनः सिख समाज को दिए जाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उपरोक्त प्रकरण पर अत्यंत गंभीर हैं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से शीघ्र वार्ता कर उपरोक्त प्रकरण का निस्तारण करवाएंगे।
इसके अलावा सिख प्रतिनिधियों ने आगरा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम से गुरूद्वारा गुरु के ताल पर म्यूजियम बनाए जाने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने लिखित प्रस्ताव मांगा है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर क्षेत्र सरदार अजीत सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र सरदार गुरप्रीत सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र बंटी ग्रोवर, सरदार जसकरण सिंह मौजूद रहे।