Home » एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हिला सिकंदरा क्षेत्र, मौके पर एसएसपी, सुसाइड नोट भी मिला

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हिला सिकंदरा क्षेत्र, मौके पर एसएसपी, सुसाइड नोट भी मिला

by admin
Sikandra area shaken by the death of three people of the same family, SSP, suicide note also found on the spot

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। गेट बंद कॉलोनी के अंदर बने मकान में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जिसमें पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची शामिल हैं। वहीं दूसरी बच्ची बेहोश है जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी आज सुबह 11:30 बजे हुई। मौके पर आगरा एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है।

घटना थाना सिकंदरा के अंतर्गत पश्चिम पुरी क्षेत्र के वंशी बिहार की है। यहां गेट बंद कॉलोनी में योगेश मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते थे। ऊपर उनका ऑफिस बना हुआ था। उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चियों थीं। बताया जा रहा है कि सुबह जब नौकर ने घर खोल कर देखा गया तो फर्श पर पत्नी का शव पड़ा हुआ था। योगेश मिश्रा का शव फंदे पर लटका हुआ था। वहीं पास में दो बच्ची बेहोश थीं। दोनों बच्चियों को जब अस्पताल ले जाया गया तो इस दौरान छोटी बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बड़ी बच्ची का इलाज जारी है।

Sikandra area shaken by the death of three people of the same family, SSP, suicide note also found on the spot

मौके पर मौजूद एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। सुबह नौकर के घर आने पर इस पूरी घटना की जानकारी हुई। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद और बड़ी बेटी के होश में आने के बाद ही पूरे मामले की सही स्थिति सामने आ सकेगी।

Related Articles