नई दिल्ली (21 May 2022)। सिद्धू का नया ठिकाना पटियाला सेंट्रल जेल। कैदी नंबर 241383। जेल मेें नहीं खाई रोटी, सिर्फ सलाद और फल लिए। मीडिया सलाहकार ने कहा, सिद्धू को गेहूं से एलर्जी।
रोडरेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को शुक्रवार को पटियाला सेशन कोर्ट में सरेंडर किया था। वहां से उन्हें मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया। वह पटियाला की सेंट्रल जेल में हैं। उनका कैदी नंबर 241383 अलॉट हुआ है।
गेहूं से एलर्जी है
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को जेल का खाना दिया गया। सिद्धू ने कहा, उनकी सेहत खराब है। उन्होंने खाना खाने से इनकार कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने वहां सिर्फ सलाद और फल लिए। बता दें कि सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला ने कहा कि सिद्धू को लिवर की समस्या है। उनके पैरों में बेल्ट भी बंधी है। उनको गेहूं से एलर्जी है। वह गेहूं के आटे की रोटी नहीं खा सकते। वह काफी लंबे समय से गेहूं के आटे की रोटी नहीं खा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बताया जा रहा है कि सिद्धू के कट्टर विरोधी बिक्रम मजीठिया की बैरक सिद्धू की बैरक से पांच सौ मीटर दूर है। वह ड्रग्स के केस में बंद हैं। ऐसे में सिद्धू और मजीठिया की बैरक के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज केस में 34 साल पुराने मामले में एक साल की सजा सुनाई है।