आगरा। चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग के दो शातिर चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर चोरों के गिरफ्तार होने से जीआरपी ने श्रीधाम एक्सप्रेस से ज्वेलरी से भरे हुए बैग के चोरी होने की घटना का भी खुलासा कर दिया है। जीआरपी ने शातिर चोरों से लगभग 6.5 लाख की ज्वैलरी व अन्य चोरी का सामान भी बरामद किया है। जीआरपी ने शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि श्रीधाम एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली एक महिला रेल यात्री ने शिकायत की थी कि ट्रेन से उसका ज्वेलरी से भरा हुआ बैग चोरी हो गया है। इस बैग में लगभग 10 लाख की ज्वेलरी थी। महिला रेल यात्री ने बताया था कि वो घर शिफ्ट कर रही थी, इसीलिए वह सारा सामान और ज्वेलरी साथ ले जा रही थी। महिला रेल यात्री की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसके खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया था।
सर्विलांस टीम की मदद से दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। शातिर चोर राहुल लखनऊ और अजय मथुरा का रहने वाला है। एसपी रेलवे पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि उनका एक गैंग है जिसमें सात आठ लोग शामिल हैं। यह लोग अलग-अलग ट्रेनों में चढ़ते हैं और वहाँ से बैग चोरी कर दूसरी ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और उसी तरह के बैग की रैकी करके अपना बैग उससे बदलकर फरार हो जाते थे। यह उसी बेग की अदला बदली करते थे जिस बैग में लॉक लगा हुआ है, इससे उन्हें उस बैग में जरूरी सामान होने का आभास हो जाता था
एसपी रेलवे ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि राहुल शातिर चोर है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। राहुल पहले जीआरपी गाजियाबाद से जेल जा चुका है और अकेले राहुल पर ही अलग अलग जनपदों के जीआरपी थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों के पकड़े जाने के बाद लगभग 6.5 लाख की ज्वैलरी वापस मिल गई है।
ऐसी रेलवे ने बताया कि इस ग्रुप के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है जिससे इस गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर इस गिरोह को खत्म किया जा सके।