आगरा। श्री महाराजा अग्रसेन युवा मंडल ने 11 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर रामबाग से प्रारंभ हुई और ट्रांस यमुना कॉलोनी सभी ब्लॉक में होती हुई हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में गणेश जी के डोले से शुरू होकर खाटू श्याम जी, बालाजी महाराज, कैला देवी, दाऊजी महाराज, कुलदेवी लक्ष्मी माता, महाराज जी के 18 पुत्रों के साथ साथ महाराज जी का डोला भी शामिल रहा।
शोभा यात्रा स्थल से हवन करके प्रारंभ की गई। शोभायात्रा में क्षेत्र के समस्त अग्र बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पूरे क्षेत्र में जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा में मुख्य रूप से नीलेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, ओमप्रकाश, पंकज, मयंक, मोंटी, विक्की, संजय, सचिन, विवेक आदि उपस्थित रहे।