Firozabad. बीती रात रसूलपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाजीपुरा चौराहा पर बनी दुकानों में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और कई दुकान व खोखों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे खोखे जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गयी और बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस घटना में लगभग 200 मुर्गियां जिंदा जल गईं।
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र की है। मोहल्ला कबूतर वाली मंडी स्थित हाजीपुरा चौराहे पर दुकान बनी हुई है और वहीं कुछ लोग खोखे रखकर अपना जीवन यापन कर रहे है। बीती रात अचानक से दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आधा दर्जन दुकान व खोखे इसकी चपेट में आ गए। लोगों को जब दुकान में आग लगने की जानकारी हुई तो भगदड़ मच गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मार्केट में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि एक फायर ब्रिगेड से कुछ नहीं हुआ। दमकल प्रशासन को और गाड़ियां मंगानी पड़ी। लगभग 4 गाड़ियों से इस आग पर काबू पाया जा सका जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इस भीषण आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन कुछ दुकानें और खोखे पूरी तरह से जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि इस घटना में एक व्यवसाय की लगभग 200 मुर्गियां भी जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित व्यापारी सदमे में है और समझ नहीं पा रहे कि आखिरकार हुआ क्या।
फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है तो वहीं दमकल अधिकारियों का कहना था कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला शार्ट सर्किट का ही लगता है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9