Home » देखिए, कैसे अधिकारी ही पीएम-सीएम आवास योजना में कर रहे हैं भ्रष्टाचार, ऑडियो वायरल

देखिए, कैसे अधिकारी ही पीएम-सीएम आवास योजना में कर रहे हैं भ्रष्टाचार, ऑडियो वायरल

by admin
See, how officers are doing corruption in PM-CM housing scheme, audio viral

आगरा। गरीबों को उनके सपनों का आशियाना देने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शुमार यह योजना भी अब भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं रही है। इसमें भी भ्रष्टाचार की दीमक लग गई है जो धीरे-धीरे इस योजना को पलीता लगा रही है। इस योजना के तहत जिन लोगों के नाम आवास के लिए चयनित हुए हैं उनकी जांच करने में जुटे अधिकारी ही आपात्रों को लाभ पहुंचाने में जुटे हुए हैं। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो एक आम व्यक्ति और कृषि अधिकारी के बीच का बताया जा रहा है। यह कृषि अधिकारी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में चयनित पात्र लोगों की जांच कर रहे हैं। लेकिन इस ऑडियो में आवास के पात्रता की जांच में चल रहे खेल की पोल खोल दी है कि किस तरह से अधिकारी आपात्रों को ही पात्र बना कर उन्हें आवास योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं जबकि कई गरीब लोग आज भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है।

दरअसल प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिसके बाद आवासों में चयनित लोगों की पात्रता की जांच पड़ताल शुरू हो गई इसके लिए एडीओ पंचायत कृषि अधिकारी को जांच सौंपी गई। इस जांच के बाद ही पूरा खेल शुरू हो गया जो आपको इस ऑडियो में साफ सुनाई देगा कि किस तरह से एक आम व्यक्ति और अधिकारी के बीच आपात्रों को भी पात्र बनाने के लिए लेनदेन का खेल चल रहा है।

See, how officers are doing corruption in PM-CM housing scheme, audio viral

इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। ऑडियो के वायरल होने के बाद बीडीओ मंगल यादव फतेहपुरसीकरी मीडिया से रूबरू हुए, जिन्होंने इस ऑडियो के बारे में बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। अगर आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles