उत्तर प्रदेश के आगरा की सेंट्रल जेल में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन बंद हैं। दरअसल एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वे एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शूटिंग पर आने के दौरान अभिषेक बच्चन ने मीडिया से बचने के लिए छतरी का इस्तेमाल किया।
आपको बता दें कि आगरा की सेंट्रल जेल में इस समय 21 दिनों के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की आगामी फ़िल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग चल रही है। इस दौरान सेंट्रल जेल के हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं।
सेंट्रल जेल में अभी तक जहाँ कोविड के चलते कैदियों की परिजनों से मुलाकात भी बन्द है। वहीं दूसरी तरफ़ जेल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। अभिषेक बच्चन अपना लुक मीडिया से साझा नहीं करना चाहते हैं। इस कारण वैनिटी वैन से जेल जाने के दौरान कैमरों से बचने के लिए वो छाते का इस्तेमाल करते नजर आए।
जेल डीआईजी अखिलेश मीणा का कहना है कि शूटिंग कई दिन की है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हमने शूटिंग यूनिट को जेल परिसर से अलग रखा है। उनका परिसर अलग है और वो उस परिसर में ही काम कर रहे हैं। उनके आने-जाने के दौरान कोविड नियम का पूरा पालन हो रहा है।
बताते चलें कि दसवीं फ़िल्म में अभिषेक बच्चन भ्रष्ट मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं जो जेल में काम करने से बचने के लिए दसवीं का इम्तिहान दे रहा है। इसमें यामी गौतम उनकी जेल की सख्त जेलर का किरदार निभा रहीं हैं। नीलेश विजन द्वारा निर्देशित दसवीं की शूटिंग कोरोना के चलते टाल दी गई थी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9
Comments are closed.