Agra. शुक्रवार सुबह एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के शोभा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज पर पड़ोसियों ने उस घर की ओर दौड़ लगाई। घर के अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी और पास में ही एक तमंचा पड़ा हुआ था। लोगों में तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूत्रों की माने तो मृतका अपनी बहिन की शादी देवर से हो जाने से नाराज थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था।
मामला एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के शोभा नगर का है। बताया जाता है कि महिला 30 वर्षीय मोना द्विवेदी पत्नी धीरज द्विवेदी ने सुबह अपना कमरा बंद कर लिया और कुछ देर बाद खुद को गोली मार ली। उनकी बॉडी के पास देशी तमंचा मिला है। सूत्रों की माने तो मृतका के कमरे से एक पत्र भी मिला है। मृतका ने यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा है और उसमें प्रधानमंत्री को अपने पिता बताते हुए अपनी पूरी व्यथा से अवगत करवाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक से गोली की आवाज सुनी तो सभी ने दौड़ लगाई। कमरे में देखा कि मौना द्विवेदी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था और पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर मृतका महिला के परिजन भी मौके पर पहुँच गए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। परिजनों ने मौना के देवर पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में एक घटना के खुलासे के लिए सभी तथ्यों और सबूतों को जुटाया जा रहा है। सीओ छत्ता लाखन सिंह यादव का कहना था कि सुबह महिला की गोली लगने से हत्या की सूचना मिली थी, क्षेत्रीय पुलिस को मौके पर भेजा गया है, मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। इसके पीछे जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन मृतकों के परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी और जो साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।