आगरा। एक निजी समारोह में शामिल होने आगरा आए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। इस मौके पर शिवपाल यादव ने एक बार फिर सपा में प्रसपा के विलय की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में प्रसपा पार्टी को और मजबूत बनाया जाएगा।
गठबंधन को लेकर किये सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को छोड़ किसी भी दल से हमारी पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती है। वहीं सीएए व एनआरसी को लेकर शिवपाल यादव का कहना था इस पूरे मुद्दे को बेवजह भाजपा चुनावी लाभ लेने के लिए मुद्दा बना रही है। दिल्ली चुनाव को लेकर भी शिवपाल यादव ने भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया।
इस मौके पर शिवपाल यादव का कहना था कि पूरे प्रदेश में जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर केवल प्रसपा ही सड़क पर आंदोलन कर रही है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा
इस मौके पर प्रसपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में पीएसपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पिछले दिनों जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आगरा में पीएसपी के प्रदर्शन को लेकर शिवपाल यादव ने नितिन कोहली और धारा सिंह यादव की पीठ थपथपाते हुए इस सफल प्रदर्शन के लिए सभी आगरा प्रसपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया।