Home » शिवालयों में गूंजा शिव के जयकारे, बटेश्वर में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

शिवालयों में गूंजा शिव के जयकारे, बटेश्वर में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

by admin
Shiva's cheers resonated in the pagodas, thousands of devotees arrived in Bateshwar

आगरा जनपद के तीर्थ बटेश्वर धाम में हजारों की संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शनों के लिए पहुंचे यमुना में स्नान कर जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा।

पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार को बाह, पिनाहट, जैतपुर ब्लाक क्षेत्र के शिवालयों में शिव के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान भोले के दर्शनों के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। पूजा अर्चना कर भगवान पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल बटेश्वर धाम में इस बार कोराना काल के चलते कांवड़ मेले का आयोजन रद्द किया गया है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई थी। मगर इसके बावजूद हजारों की संख्या में तीर्थ धाम बटेश्वर में दूर-दराज से श्रद्धालु भगवान भोले के दर मत्था टेकने पहुंचे। यमुना नदी के घाटों पर स्नान कर यमुना किनारे बने शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

तीर्थ बटेश्वर में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष भोले के दर पूजा अर्चना करने को पहुंचते हैं। रतलाम के मुख्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बटेश्वर तीर्थ के यमुना घाटों पर पीएसी के गोताखोरों को तैनात किया गया। क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

कोराना गाइडलाइंस का नहीं हुआ पालन –

तीर्थ धाम बटेश्वर में सावन माह के प्रथम सोमवार को सुबह से ही हजारों की संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु भगवान के दर पूजा अर्चना को पहुंचे, जहां तीर्थ में भारी संख्या में भीड़ देखी गई। बटेश्वर के घाटों सहित मंदिरों में भीड़ उमड़ती रही। बिना मास्क के लोग दिखे सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का कोई भी पालन करते नहीं दिखा। मंदिर परिसरों पर भी कोरोना का इलाज के अनुसार कोई बैरिकेडिंग नहीं देखी गई। जिससे संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles