आगरा। शमशाबाद क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित गढ़ी रामपाल पर उस समय हादसा हो गया जब दो दोस्त सुबह तड़के ही किसी जरूरी काम से बाइक पर सवार होकर दिल्ली के लिए जा रहे थे। फतेहाबाद की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों की बाइक अचानक थाना शमशाबाद क्षेत्र के गढ़ी रामपाल पर अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दीवार पलट गई और बाइक सवार उसके नीचे दब गए। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायलों को दीवार के अंदर से निकाला। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने तत्काल घायलों को अपनी जीप में डालकर शमसाबाद के गंगा नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
घायलों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह दिल्ली किसी जरूरी काम से जा रहे थे। जिन्होंने अपने नाम संदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी मूसे का पुरा थाना फतेहाबाद व भूपेंद्र पुत्र केशव बड़े का पुरा थाना बाह बताया है।