Home » सेवा कार्यों के लिए लोकार्पित हुआ सेवा भवन, 200 निर्धन महिलाओं को वितरित की गईं साड़ियां

सेवा कार्यों के लिए लोकार्पित हुआ सेवा भवन, 200 निर्धन महिलाओं को वितरित की गईं साड़ियां

by admin
Seva Bhawan inaugurated for service works, saris were distributed to 200 poor women

आगरा। जिंदगी बचाने की मुहिम में लगी सामाजिक संस्था सेवा आगरा ने सेवा के क्षेत्र में एक और अनूठी पहल करते हुए सुल्तानगंज पुलिया के निकट नव ज्योति अपार्टमेंट में गुरुवार को सेवा कार्यों के लिए सेवा भवन का लोकार्पण किया।

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी संरक्षक तीरथ कुशवाह ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया और सेवा आगरा के सेवा कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर 200 निर्धन महिलाओं को सेवा आगरा द्वारा साड़ियों का निशुल्क वितरण भी किया गया।इस मौके पर सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष एवं आगरा के प्रमुख समाजसेवी दंपत्ति मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वाले” एवं सुमन गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि अब इस सेवा भवन के माध्यम से बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण, निर्धन लोगों को खाद्यान्न वितरण, मास्क व सैनिटाइजर वितरण के साथ-साथ हैलमेट लगाओ जीवन बचाओ अभियान और स्वास्थ्य शिविर आदि सेवा कार्य जारी रहेंगे।शीघ्र ही भवन पर निशुल्क चिकित्सालय भी शुरू किया जाएगा।

समारोह में सविता अग्रवाल, हरिओम गोयल, डॉक्टर एस पी सिंह, रेलवे सदस्य राजकुमार शर्मा, रजनी गोयल, चेतन भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles