Home » दो साल से एक ही थाने में जमे दरोगा पर एक परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, महिलाओं ने जान बचाने की लगाई गुहार

दो साल से एक ही थाने में जमे दरोगा पर एक परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, महिलाओं ने जान बचाने की लगाई गुहार

by admin
Serious allegations leveled by a family in the same police station for two years, women plead to save their lives

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर थाने के एक दरोगा दरोगा की दबंगई देखने को मिली है। पुरा भदोरिया के एक परिवार ने दरोगा पर गुंडई तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार सीओ बाह से मिला और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुरा भदौरिया निवासी श्रीकृष्ण भदोरिया का आरोप है कि शनिवार की पूर्व रात को खेड़ा राठौर थाने में तैनात एक दबंग दरोगा ने घर में घुस आये, जब घर की महिलाएं वजह पूछती हैं तो दरोगा ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता करते हुए की, घर में रखे लैपटाप, टीवी भी तोड दिया। महिलाओं की चीख पुकार की आवाज पर जब पड़ोसी एकत्रित होने लगे तो दरोगा सबक सिखाने की धमकी देकर निकल गए। दरोगा की दबंगई से महिलाएं और परिवार बेहद डरा हुआ है।

उनका कहना है दरोगा उनके परिवार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराते है। पुरा भदौरिया गांव की पीड़ित परिवार की महिलाएं, दरोगा की करतूत को बताने और खुद को बचाने की गुहार लगाने सीओ बाह प्रदीप कुमार के पास पहुंची। पूजा देवी, उषा देवी, गुड्डी देवी, राजा बेटी, उमा देवी, बिट्टल देवी, लाखन सिंह श्री कृष्ण, नरेंद्र सिंह आदि लोगों ने सपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर दुबे के साथ आप बीती सुनाई। उन्होंने कहा दरोगा से उन्हें बचा लें साहब, वह शिकायत करने पर बौखलाये हुए है।हम गुंडे या मफिया की वजह से नहीं बल्कि इस दरोगा की वजह से पलायन को मजबूर हो गए। हम क्या करें समझ नहीं आ रहा।

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री जी एकतरफ सूबे नारी शक्ति जैसा अभियान चलाते हैं। इधर एक दरोगा उन्हीं के घर में घुसकर हर दर्जे की अभद्रता गाली गलौज करता है।विरोध पर लैपटाप और टीवी तोड देता है। महिलाएं अपनी पीड़ा बताते बताते भावुक हो गयीं।

बताते चलें कि चर्चित दरोगा करीब पिछले दो साल से खेड़ा राठौर थाने में तैनात हैं। पहले भी उनकेके वसूली, मारपीट के वीडियो वायरल होते रहे हैं।अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं हो सकी। चर्चा यहां तक है कि दर्ज़ एफआईआर में नामजदों की निकालने और बचाने में यह मदद कर रहे जिसके लिए उन्होंने मोटा पैसा वसूला है। पीड़ित परिवार पुलिस कप्तान मिलकर भी अपनी पीड़ा सुनाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles