Home » जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन पर अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप, विरोध पर स्टॉफ नर्स से की मारपीट

जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन पर अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप, विरोध पर स्टॉफ नर्स से की मारपीट

by admin
Senior surgeon of district hospital accused of indecency and molestation, assaulted staff nurse on protest

आगरा। बुधवार को आगरा का जिला अस्पताल अखाड़े में तब्दील हो गया। आरोप है कि जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डीपी सिंह ने स्टाफ नर्स व ओटी इंचार्ज के साथ अभद्रता की और उनके साथ मारपीट भी की। इस पूरे मामले के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। मौके पर एकत्रित हुए स्टॉफ ने अपने साथी कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता को लेकर हंगामा काट दिया। सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए जहां मामले को शांत कराया गया।

यह है मामला

यह पूरा मामला जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि बुधवार सुबह ओटी इंचार्ज स्टोर रूम में थी, तभी डॉ डीपी सिंह वहां आए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। जिस का विरोध करने पर उन्हें जोर से धक्का दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक डॉक्टर ने नर्स को पीछे से लात भी मारी जिससे नर्स गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर पूरा स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। मामले को बमुश्किल शांत कराया लेकिन इसके बाद डॉ डीपी सिंह मौके से फरार हो गए।

पीड़िता का आरोप है कि स्टोर रूम में मौजूद थी, तभी डॉ डीपी सिंह पीछे से आए और उन्हें जोर से धक्का मार दिया। उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगे, इतना ही नहीं उन्होंने छाती पर हाथ मारने तक का भी आरोप लगाया है।

रकाबगंज थाने में दी तहरीर

पीड़ित तुरंत रकाबगंज थाने पहुंची। यहां पर उनका परिवार भी मौके पर पहुंच गया। पीड़िता ने डॉ डीपी सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उन्होंने पूरा घटनाक्रम की जानकारी बताते हुए उन पर अश्लील हरकत और बदनियत से दबोचने का आरोप लगाया है।

सुर्खियों में रहे हैं चिकित्सक

आपको बताते चलें कि डॉक्टर डीपी शर्मा इसी मामले में नहीं बल्कि अन्य मामलों में भी सुर्खियों में रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने जिला अस्पताल में एक मरीज के साथ मारपीट की थी। बताया जाता है कि डॉ डीपी सिंह का व्यवहार ठीक नहीं है और आए दिन इस तरह से उनके मामले सामने आते हैं। लेकिन जिला अस्पताल अभी तक कोई उचित कार्यवाही करने को तैयार नहीं।

तीन सदस्य कमेटी करेगी जांच

इस पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल की सीएमएस ए के अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। तीन सदस्य कमेटी जो जांच रिपोर्ट देगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएमएस ए के अग्रवाल का भी यही मानना है कि डॉ डीपी सिंह का जो व्यवहार है, वह ठीक नहीं है।

Related Articles