Home » वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने चलाया ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान, मोदी सरकार को घेरा

वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने चलाया ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान, मोदी सरकार को घेरा

by admin

आगरा। पड़े लिखे बेरोजगार युवाओं की आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानों तक पहुँचाने के लिए कांग्रेस की ओर से ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान को आगरा में वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने अमलीजामा पहनाया है। बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति की ओर से कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर इस ‘मैं भी बेरोजगार’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। देश में बढती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाए दी और युवाओं को AICC से जारी हुआ टोल फ्री नंबर 8151994411 की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत सभी लोगों ने कांग्रेस द्वारा बेरोजगारों के लिए जारी नम्बर पर मिस कॉल्ड के जरिये सरकार के प्रति बढ़ती बेरोजगारी पर रोष व्यक्त किया और सरकार को बताया कि हाँ मैं भी बेरोजगार हूँ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति के संरक्षक हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार देश में भय का माहौल पैदा कर देश की एकता और अखंडता को CAA नाम के काले कानून के जरिये तोड़ने का कुचक्र रच रही है जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सरकार इन विवादों में जनता को रखना चाहती है जिससे उनके द्वारा देश के युवाओं को रोजगार देने के किये वायदे पर किसी भी तरह की चर्चा नही हो।

समिति के जिला अध्यक्ष पण्डित संजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार देश में बढती बेरोजगारी पर कोई बात नहीं कर रही है। मेक इन इंडिया बना रहे हैं लेकिन देश का युवा आज भी डिग्रियां लेकर सड़क पर घूम रहा है। प्रधानमंत्री उन्हें पकौड़े बेचने की सलाह तो दे सकते है लेकिन इन बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे सकते।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नदीम नूर ने कहा कि आज देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है, आज देश को महिला और बेटी को सुरक्षित करने की जरूरत है, आज देश को मंहगाई से मुक्ति पाने की जरूरत है। देश मे छाई मंदी ने युवाओं के बेरोजगार कर दिया है लेकिन सरकार का इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है। अपनी असफलता को छिपाने के लिए सरकार हिन्दू मुस्लिम को बांटने की साजिश कर रही है जिसे हम युवा कामयाब नहीं होने देंगे। नदीम नूर ने सरकार से मांग की कि देश के अंदर युवाओं को रोजगार देने के लिए बेरोजगारी रजिस्टर बनाया जाए जिससे पता चल सके कि देश में कितना बेरोजगार है।

इस अवसर पर भानु भदौरिया, इरफान कुरैशी, रेखा मल्होत्रा, नदीम ठेकेदार, मीना वर्मा, प्रभलीन कौर, मनीष जुम्मानी, मोहसिन काजी, मुकीम अहमद, आदिल कुरैशी, अरुण गौतम, आशुतोष शर्मा, जगवीर सिंह, अजय उपाध्याय, शानू कुरैशी, आमिल सलमानी, यासीन सिद्दकी, नियजुद्दीन, फरहान, मकसूद खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles