Home » दिनदहाड़े बैंक में डकैती, बदमाशों की आगरा पुलिस को चुनौती

दिनदहाड़े बैंक में डकैती, बदमाशों की आगरा पुलिस को चुनौती

by admin

आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या के बाद बदमाशों ने एक बार फिर आगरा पुलिस को खुली चुनौती दी है। बुधवार को बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देकर जिला पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। मामला बरहन थाना क्षेत्र के आवलखेड़ा चौकी इलाके से जुड़ा है।

बताया जा रहा है कि बरहन थाना क्षेत्र के आँवलखेड़ा चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर आर्यव्रत बैंक स्थापित है। आर्यव्रत बैंक में आए बदमाशों ने बैंक मैनेजर और गार्ड के साथ में मारपीट करने के साथ-साथ बैंक में लूट और डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना जब पुलिस अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी पर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस इलाकाई पुलिस से लेकर क्षेत्राधिकारी और एसपी के मौके पर पहुंचे। बैंक प्रशासन का ने अवगत कराया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी निकाल कर ले गए जिसमें बदमाश मारपीट करते कैद हैं।

दिनदहाड़े बैंक में डकैती की वारदात से जिला हिल गया है। शमसाबाद थाना क्षेत्र में सर्राफा दम्पत्ति की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था। इस घटना को लेकर शमशाबाद के व्यापारियों में तीखा आक्रोश था। पुलिस प्रशासन के आला अफसर व्यापारियों का आक्रोश शांत करने के साथ-साथ दोहरे हत्याकांड के जल्द खुलासे का आश्वासन दे ही रहे थे कि महज 48 घंटे के अंदर एक बार फिर बदमाशों ने बरहन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बैंक डकैती को लेकर इलाकाई पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए हैं

Related Articles