आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वी जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक ही दिन 25 अगस्त को सम्पन्न होगी जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर श्याम सुंदर उपाध्याय ने दी।
हरियाली वाटिका में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कोऑर्डिनेटर श्याम सुंदर उपाध्याय ने बताया कि आगरा जिले में यह प्रतियोगिता 25 अगस्त को जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल शमशाबाद रोड पर होगी। इस प्रतियोगिता राजीव गांधी के जीवन, उनकी उपलब्धि और देशहित में किये गए कार्य पर आधारित होगी। इस प्रतियोगिता में करीब 4 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 क्लास तक के छात्र भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा।
आगरा जिले के निवर्तमान अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा में बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जीवन और उनके देशहित कार्यो से रूबरू कराना है जिससे युवा पीढ़ी कांग्रेस के संघर्ष को भी समझ सके। वरिष्ठ कांग्रेसी भारत भूषण का कहना है कि इस प्रतियोगिता के पंजीकरण फार्म हरियाली वाटिका घटिया, जिला कांग्रेस कार्यालय जयपुर हाउस और बुक स्टालों पर उपलब्ध होंगे। छात्र ऑनलाइन पंजीकरण भी कर संकेंगे।
इस प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर पंखुड़ी पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी छात्र www.youngindiadream.in, फेसबुक पेज young indiadream 75 से ले सकेंगे।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार लेपटॉप, दूसरा पुरुस्कार टैबलेट, तृतीय पुरुस्कार साईकल और चतुर्थ पुरुस्कार के रूप में 50 छात्रों को घड़ियां दी जाएंगी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्कूलों से संपर्क किया जाएगा।