आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक नशेबाज युवक पड़ोसी के घर में घुस गया। घर में मौजूद किशोरी को अकेला देखकर उससे छेड़खानी करने लगा। किशोरी ने शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए और नशेबाज की पकड़कर पिटाई लगा दी जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी सोमवार की शाम को घर में अकेली थी। घर के सभी लोग बस्ती में रहने वाले एक परिचित के घर गए थे, इसी दौरान मौका देखकर पड़ोस में रहने वाला मोती किशोरी के घर में घुस गया और उसे दबोच लिया व छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने बहुत विरोध किया तो मोती उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। भारी जद्दोजहद के बाद किशोरी उससे पीछा छुड़ाकर बाहर आई और शोर मचा दिया। शोर सुनकर बस्ती के लोग वहां पहुँच गए और वहाँ से भागते आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया।
बस्ती और किशोरी के परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई लगा दी और पुलिस को बुलाकर उसको उनके हवाले कर दिया। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी उनकी लड़की पर पहले से ही बुरी नजर रखता है जिसकी शिकायत उसके परिजनों से भी कई बार कर चुके हैं। थाना प्रभारी अजय कौशल का बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।