Home » ऑटो चालक की ईमानदारी देख गदगद हुआ स्पेन से आया पर्यटक कपल, सभी को कहा – ‘थैंक यू’

ऑटो चालक की ईमानदारी देख गदगद हुआ स्पेन से आया पर्यटक कपल, सभी को कहा – ‘थैंक यू’

by admin

Agra. ताजमहल देखने के दौरान मायूस हुए स्पेन के एक पर्यटक के चेहरे पर एक फोन कॉल ने खुशी लौटा दी। फोन कॉल आते ही पर्यटक ताजमहल से सीधे आगरा कैंट स्टेशन स्थित प्रीपेड ऑटो टैक्सी बूथ पर पहुंचा। यहां पर आगरा कैंट प्रीपेड ऑटो टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जीआरपी के साथ मिलकर पर्यटक के पर्स को वापस लौट आया जिसे पाकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आया।

जानकारी के मुताबिक स्पेन से पर्यटकों का एक दल भारत आया था। आज सुबह गतिमान एक्सप्रेस से वे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे थे। आगरा कैंट स्टेशन पर ऑटो टैक्सी प्रीपेड बूथ से उन्होंने ताजमहल के लिए 2 गाड़ियां हायर की थी। इन्हीं गाड़ियों से वह ताजमहल पहुंचे थे लेकिन एक गाड़ी में स्पेन के एक दंपति पर्यटक का बैग रह गया।

ताजमहल पहुंचने के बाद जब दंपति पर्यटक को इसकी जानकारी हुई कि उनका पर्स कहीं खो गया तो वे काफी निराश हो गए। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना प्रीपेड ऑटो टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन को हुई, उन्होंने तुरंत पर्यटक से संपर्क किया और उसे उसका सामान वापस लौटाने के लिए आगरा कैंट स्टेशन बुला लिया।

पर्स में थे डॉलर – पासपोर्ट

स्पेन से आए पर्यटक के खोए हुई बैग में डॉलर, पासपोर्ट और जरूरी सामान था। पर्स खो जाने से पर्यटक काफी परेशान था। बिना पासपोर्ट के भारत से बाहर जाने में उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इसकी जानकारी अपनी एसोसिएशन को दी। एसोसिएशन के महामंत्री अनिल कुमार ने पर्यटक से संपर्क कर उसे उसका सामान लौटाया। इस दौरान जीआरपी भी मौजूद रहे।

सभी को कहा थैंक यू

पर्यटक दंपति को जब खोया हुआ पर्स वापस मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को थैंक यू कहा, साथ ही कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं दिल और मन के साफ है। सभी को हमारी ओर से आभार और धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Comment