आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के रुई की मंडी रेलवे फाटक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक चाय के खोखे में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगते ही खोखा भी जलने लगा। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग लगने के थोड़ी देर बाद ही एक धमाका भी हुआ जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
दरअसल रुई की मंडी गेट के पास एक चाय का खोखा है। शाम को खोखा चलाने वाला व्यक्ति चाय बना रहा था तभी वहां पास रखा गैस का छोटा सिलेंडर अचानक लीक करने लगा और सिलेंडर ने तुरंत आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बढ़ती हुई आग ने खोखे के पास कड़ी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सिलेंडर में आग लगने की वजह से पहले किसी ने आग बुझाने की जहमत नहीं उठाई लेकिन बाइक को आग से बचाने के लिए कुछ लोग आगे आए तभी खोखे में लगी आग के बीच एक धमाका हुआ और आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। धमाके से क्षेत्र में दहशत फैल गई और पास खड़े लोग इधर उधर भागने लगे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड में दी। काफी देर तक जब फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने खुद ही आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। घटना की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी।