आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के अजीजपुर इलाके में बीती रात युवकों द्वारा दुस्साहस भरी घटना सामने आई है। मामला किशोरी को उठाए जाने का है। पीड़ित परिवार की अगर बात मानी जाए तो मलपुरा थाना क्षेत्र के अजीजपुर इलाके में रहने वाले परिवार की 17 वर्षीय बेटी अपनी दादी के साथ सो रही थी।
तभी रात करीब 1:00 बजे का समय होगा। ऑटो में कुछ युवक आते हैं। घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और किशोरी को ऑटो में जबरन डाल कर ले जाते हैं। किशोरी अपनी जान बचाने को चीखती है चिल्लाती है। परिजनों की आंख खुलती है। परिजन जब तक पीछा करते हैं। तब तक ऑटो मलपुरा के सोहल्ला ओर मुड़ जाता है।
परिजनों ने 100 नंबर पर सूचना दी है और पुलिस को लिखित शिकायत भी की है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत प्राप्त हो गई है। जिस पर जांच चल रही है। किशोरी को ऑटो सवार युवकों द्वारा उठाए जाने का मामला इलाके में सनसनी फैला रहा है।
किशोरी को सकुशल बरामद करने और ऑटो सवार दुस्साहसो को पकड़ने के लिए पुलिस अब एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। तो वहीं पीड़ित परिवार के मुताबिक किशोरी को उठाने वाले ऑटो में सवार युवकों की संख्या तकरीबन 3 थी। जिन लोगों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है।