आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एत्माद्दौला स्मारक में सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे विदेशी महिला पर्यटक के साथ स्मारक पर तैनात पुरुष गार्ड ने छेड़छाड़ कर दी। विदेशी महिला एत्माद्दौला स्मारक घूमने आई थी। गेट पर एंट्री करते समय पुरुष गार्ड ने महिला के साथ चेकिंग के दौरान छेड़छाड़ कर दी जिस पर महिला ने जमकर बवाल काटा और इसकी लिखित शिकायत की।
बवाल की सूचना मिलते ही एएसआई अधिकारी भी अपने ऑफिस से बाहर आ गए। मामले को बढ़ता देख एएसआई अधिकारी ने गार्ड को नौकरी से हटा दिया और महिला को समझा-बुझाकर मामला को मौके पर ही रफा-दफा कर दिया।
बड़ा सवाल यह है कि महिला पर्यटक की चेकिंग करने के लिए नियमानुसार महिला ही उसे हाथ लगा सकती है, लेकिन फिर भी आखिर पुरुष गार्ड ने महिला की चेकिंग क्यों की। संबंधित एएसआई अधिकारी ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब से यह मामला मीडिया में आया है तब से एसआई अपने आप को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। आख़िर एएसआई की लापरवाही और गार्ड की इस हरकत से देश की क्या छवि पर्यटकों के सामने जा रही है। यह सोचने वाली बात है।