आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो सभी के दिल दहलाने वाला है। इस वायरल वीडियो में जानलेवा राइडिंग की तस्वीरें सामने आई है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि स्कूटी पर एक बच्ची और युवक बैठा हुआ है। स्कूटी तेजी के साथ चलकर हलवाई की दुकान के बाहर लगी खोलते तेल की कढ़ाई से टकरा जाती है। इस हादसे में बच्ची और युवक दोनों ही बुरी तरह झुलस जाते हैं। इस हादसे को देखकर लोगों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और बच्ची को बाहर निकालकर उसे तुरंत उपचार के लिए लोगों ने दौड़ लगा दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी के थाना सीपरी बाजार के टन्डन रोड की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में आहकार मचा हुआ है। बताया जाता है कि दो लोग एक बच्ची के साथ हलवाई की दुकान पर कुछ लेने आये थे। एक युवक स्कूटी पर बच्ची और दस्ते युवक को बैठाकर दुकान से कुछ लेने चला गया। स्कूटी में चाबी लगी होने पर बच्ची ने उस स्कूटी को चालू कर लिया और एक्सीलेटर दे दिया। एक्सीलेटर के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर खोलते तेल की कढ़ाई से जा टकराई और खोलते तेल से बच्ची और एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों में तुरंत दोनों को बाहर निकाला और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल की ओर दौड़ लगाई। इस घटना के बाद से दुकान पर हड़कंप मचा हुआ है और हर किसी की जुबाँ पर इस घटना की ही चर्चा है।