आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के सुलहकुल नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूल की ड्रेस में आए कुछ युवकों ने एक घर पर हमला बोल दिया। स्कूल की ड्रेस में आये युवकों ने घर में तोड़फोड़ की और घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट भी कर डाली। यह पूरा मामला पडोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अचानक भारी संख्या में पहुंचे युवकों की तोड़फोड़ से घर में मौजूद सभी महिलाएं भयभीत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिजन भी घर पहुंचे लेकिन जब तक स्कूल की ड्रेस में आए युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों से इस पूरे मामले में पूछताछ कर कार्यवाही में जुट गई। जिससे घर पर हमला बोलने वाले युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके।
घटना के दौरान घर में मौजूद महिलाओं ने बताया कि भारी संख्या में जो लड़के हमला करने के लिए आए थे वह सिम्पकिन्स स्कूल की ड्रेस पहने हुए थे। छात्रों ने बाहर से ही पहले पत्थर फेंके और फिर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ घर में मौजूद सभी महिलाओं से हाथापाई भी कर दी। इस दौरान स्कूल की ड्रेस में आये युवकों ने महिलाओं के गले से चेन भी छीन ली। जिस घर पर हमला हुआ वो भाजपा के युवा नेता सूरज पाण्डेय का है। घटना के दौरान कोई भी पुरुष घर पर नहीं था।
क्षेत्रीय लोगों की मदद से इस घटना के दो आरोपियों को पकड़ लिया गया जिन्हें क्षेत्रीय पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और इस घटना के कारण और इसके पीछे कोन है उसका पता लगाने में जुट गयी है।