Agra. सोमवार सुबह ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला। इस घने कोहरे के चलते एक भीषण हादसा भी हो गया। एक स्कूल बस और ऑटो में भिड़ंत हो गई। हादसा में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में सवार 5 शिक्षिकाएं घायल हो गई हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बनी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
ऑटो में सवार थीं शिक्षिकाएं
बताया जाता है कि डौकी क्षेत्र में विद्या देवी इंटरनेशनल स्कूल है। इस स्कूल में आगरा के ताजगंज क्षेत्र से शिक्षिकाएं पढ़ाने आती हैं। सोमवार को ऑटो में पांच शिक्षिकाएं स्कूल जा रही थीं। सामने से कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की बस आ रही थी। कोहरा होने के कारण बस और ऑटो की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में बैठी शिक्षिकाएं दब गईं। हादसा होने के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ऑटो में फंसी शिक्षिकाओं को बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। डौकी थाने से पुलिस फोर्स भी आ गया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा था जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल सभी लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।