Home » SC/ST एक्ट मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रहा है विपक्ष – एससी आयोग चेयरमैन

SC/ST एक्ट मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रहा है विपक्ष – एससी आयोग चेयरमैन

by admin

आगरा। एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान एससी आयोग के चेयरमैन ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से आगरा में कराए गए विकास कार्यों को सामने रखा।

उनका कहना था कि दोनों सरकारों ने मिलकर आगरा में 2500 करोड़ के विकास कार्य कराये हैं जिसमें स्मार्ट सिटी भी शामिल है। स्मार्ट सिटी के लिए सरकार की ओर से 400 करोड रुपए मंजूर हुआ है तो 700 करोड़ यमुना बैराज के लिए मिला है। ताज कारीडोर दो करोड़ से बनेगा और दो करोड़ के बजट से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। हवाई अड्डे का कार्य शुरू हो गया है जिसके लिए ₹65000 करोड़ सरकार की ओर से मंजूर हो चुका है। इतना ही नहीं आगरा में पासपोर्ट ऑफिस भी शुरू हो चुका है।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के दौरान SC आयोग के चेयरमैन ने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि विपक्षी पार्टी के जनप्रतिनिधि संसद नहीं चलाने दे रहे। मामला अविश्वास प्रस्ताव को लेकर था जिसका सामना करने के लिए भाजपा सरकार तैयार है।

इतना ही नहीं SC/ST एक्ट मामले में कोर्ट की ओर से जो फैसला आया है उस पर भी सांसद रामशंकर कठेरिया ने सफाई दी। उनका कहना था कि सरकार इस पर विचार कर रही है।

दलितों की हितैषी बनने वाली मायावती पर भी उन्हें जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि मायावती इस मामले को लेकर चुप क्यों हैं। वह सामने आकर सफाई क्यों नहीं देती। क्या इसके पीछे भी कोई राजनीति छुपी हुई है या दलितों से बढ़कर उनके लिए और भी कुछ है।

सपा और बसपा के गठबंधन पर हमला बोलते हुए एससी आयोग के चेयरमैन ने साफ कहा कि यह स्वार्थ का गठबंधन है और स्वार्थ के लिए ही बनाया गया है जिसका जवाब जनता 2019 के चुनाव में देगी।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए एससी आयोग के चेयरमैन ने साफ कहा कि कांग्रेस एससी एसटी एक्ट मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस संसद में गतिरोध पैदा कर कर देश के विकास में बाधा बन रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तीसरे मोर्चे पर उनका कहना था कि ममता बनर्जी तीसरा मोर्चा बनाने की पहल कर रही है लेकिन यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के सामने धराशाई हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment