Home » सर्व समाज समिति ने भाजपा विधायक को बनाया बंधक, बेबस नजर आए विधायक

सर्व समाज समिति ने भाजपा विधायक को बनाया बंधक, बेबस नजर आए विधायक

by pawan sharma

आगरा। एससीएसटी एक्ट के विरोध में अभियान चला रही सर्व समाज संघर्ष समिति ने सोमवार को भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग का घेराव कर उन्हें बंधक बना लिया। विधायक जगन प्रसाद गर्ग को sc-st एक्ट पर बंधक बनाए जाने पर वह बेबस ही नजर आए। विधायक को बंधक बनाने के दौरान समिति के सदस्यों ने एससीएसटी एक्ट के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए इस काले कानून को वापस लिए जाने के मांग को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम विधायक जगन प्रसाद गर्ग को ज्ञापन सौंपा और इस आवाज को उन तक पहुँचने की अपील की। इस दौरान सर्वसमाज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधयाक जगन प्रसाद गर्ग को हाल ही में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए मुकदमों की जानकारी भी दी।

समिति के पादधिकारियों का कहना था कि जब से समिति के सदस्य इस काले कानून का विरोध कर रहे हैं उस दिन से अब तक 100 से अधिक FIR हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने अवधेश शुक्ला पर धमकी देने का केस, पिछड़ा समाज लोधी एवं ब्राह्मण समाज (विजय नगर निवासी) पर एससीएसटी एक्ट और श्रीवास्तव परिवार (थाना ताजगंज) पर इस कानून के तहत हुई एफआईआर, मुरारीलाल गोयल को वेबजह नज़र बंद करना एवं देवेश शुक्ला पर फ़र्ज़ी एफआईआर आदि घटनाओं को पर रोष भी प्रकट किया।

सर्व समाज संघर्ष समिति के पदाधिकारी मुरारी लाल गोयल का कहना था कि सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधि सवर्ण और पिछड़ा वर्ग समाज को यह आश्वासन दे रहे हैं कि इस कानून का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा लेकिन जब से इस काले कानून का विरोध होना शुरू हुआ है। लगातार इस कानून के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिससे साफ है कि इस कानून का दुरुपयोग करते हुए सर्व समाज संघर्ष समिति की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment