Agra. आगरा जिले में चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम चुका है लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शराब के सेवन के साथ साथ मीठी का भी प्रलोभन दिया जा रहा है तो वहीं आगरा पुलिस ने साड़ियों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। यह साड़ियां मतदाताओं को वितरित करने के लिए लाई गई थी। इन साड़ियों पर प्रधान प्रत्याशी का पंपलेट भी चिपका हुआ है पुलिस ने इस जखीरे को बरामद कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम अभेदोपुरा का है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना मिली थी कि प्रधान पद के प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए भारी संख्या में साड़ियां और मिठाईयां मंगाई गई हैं। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान लगभग 1000 साडी व दुपट्टा व डेढ़ कुंटल मिठाई को बरामद किया है। साड़ियों के जखीरे पर प्रधान पद के प्रत्याशी का पंपलेट भी लगा हुआ था।
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सूचना सही थी, लगभग 1000 साड़ियां और डेढ़ कुंतल मिठाई बरामद की गई है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.