कोरोना की तीसरी लहर के जल्द आने की संभावनाओं को लेकर साधना और वर्ल्ड यूथ हार्ट फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के साथ मिलकर अब शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना के प्रति जनजागरण व मास्क वितरण अभियान को चलाएगा। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों व मजदूर वर्ग को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा तो वहीं उनकी चिकित्सीय मदद भी की जाएगी।
रविवार को यूएसए की साधना फाउंडेशन, वर्ल्ड यूथ हार्ट फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें आगरा के सीएमओ आर सी पांडेय और जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमित कुमार शामिल हुए। इस जूम मीटिंग के दौरान आगरा सीएमओ ने साधना फाउंडेशन और वर्ल्ड यूथ हार्ट फाउंडेशन के मास्क, सेनिटाइजर व ग्लब्स वितरण अभियान की सराहना की और साधना फाउंडेशन से जुड़े भारतवंशी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोरोना की लड़ाई में शहर के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष को भी साधुवाद किया जो चिकित्सा सेंटरों पर जाकर सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क व सेनिटाइजर पहुँचा रहे हैं। जूम मीटिंग के दौरान साधना फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शहर की चिकित्सीय सुविधाओं का हाल जाना और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
बैठक के दौरान इस अभियान को अब शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाने पर चर्चा की गई जिसकी सीएमओ आगरा ने सराहना की। इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाने की जिम्मेदारी भी उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा के कंधों पर ही रहेगी। कोरोना के प्रति ग्रामीणों व मजदूर वर्ग को जागरूक किया जाएगा और उन्हें वेक्सिनेशन कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संगठन मास्क व सेनिटाइजर भी वितरित करेगा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन ने बताया कि साधना फाउंडेशन यूएसए के चिकित्सकों का संगठन है जो भारत के कई शहरों में जरूरतमंदों तक मास्क सैनिटाइजर और ग्लब्स पहुंचाने का काम कर रहा है जिससे उन्हें कोरोना वायरस से बचाया जा सके। पहले चरण में आगरा में उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के सहयोग से कोरोना संक्रमण की लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सैनिटाइजर मास्क और वितरित किए गए हैं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान को ले जाया जाएगा।
इस जूम मीटिंग में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, वर्ल्ड यूथ हार्ट फाउंडेशन पंखुड़ी शर्मा, साधना फाउंडेशन ममता, गुजरात से प्रियांशु आदि मौजूद रहे।