Home » आरएसएस जिला प्रचारक का पुलिस से हुआ विवाद, खींचकर ले गया चौकी, भाजपाइयों में आक्रोश

आरएसएस जिला प्रचारक का पुलिस से हुआ विवाद, खींचकर ले गया चौकी, भाजपाइयों में आक्रोश

by admin
RSS district pracharak's dispute with police, dragged outpost, anger among BJP leaders

Mathura. शनिवार को देवराहा घाट पर उस समय हंगामा हो गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वृंदावन के जिला प्रचारक मनोज कुमार और उनके साथियों का वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिसकर्मी आरएसएस के प्रचारक मनोज कुमार को खींचकर अस्थाई चौकी पर ले गए। इस सूचना से भाजपा के साथ-साथ आरएसएस के कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो उठे और भारी संख्या में अस्थाई पुलिस चौकी पर पहुंच गए। आरएसएस वृंदावन के जिला प्रचारक मनोज कुमार की तहरीर पर एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना वैष्णव बैठक क्षेत्र में बने देवराहा बाबा घाट की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वृंदावन के जिला प्रचारक मनोज कुमार और उनके साथियों का यमुना में स्नान करने के दौरान वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। विवाह इतना बढ़ा कि पुलिसकर्मी जिला प्रचारक को खींचकर कुंभ क्षेत्र में बनी अस्थाई पुलिस चौकी ले गए। जिला प्रचारक के साथ अभद्रता की सूचना मिलते ही भाजपा के साथ-साथ आरएसएस के कार्यकर्ता कुम्भ क्षेत्र पहुंच गए। यहां कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अगुवाई में भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वृंदावन कोतवाली में पीड़ित जिला प्रचारक मनोज कुमार ने तहरीर दी। उनकी तहरीर पर एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद मनोज कुमार को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हो इस मांग को लेकर भाजपाइयों ने पहले कोतवाली और फिर जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। इस हंगामे को रोकने के लिए पुलिस को भाजपाइयों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और इस लाठीचार्ज में एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गया।

Related Articles