आगरा। अवैध रूप से रेलवे की E टिकटों की काला बाजारी को रोकने के लिए आरपीएफ इस कारोबार से जुड़े शातिरों पर शिकंजा कस रही है। आरपीएफ आगरा कैंट और फतेहाबाद को इसमें सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ आगरा कैंट ने थाना एत्मादौला के बांके बिहारी मंदिर के पास ठाकुर जी कम्प्यूटर सोल्यूशन्स जन सेवा केंद्र पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान आरपीएफ ने इस सेवा केंद्र से कुनाल पुत्र कटियार को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से रेलवे की E टिकटों को बेच रहा था। आरपीएफ ने इस दुकान से अवैध कारोबार में इस्तेमाल एक मॉनीटर, एक सी.पी.यू, एक प्रिंटर और भविष्य यात्रा की ‘एक E’ टिकट कीमत 1781/- व भूतकाल यात्रा की 7E’ टिकट कीमत 4044/रुपए बरामद की है। बरामद सभी ‘E’ टिकटों की कुल कीमत 5825 रुपए है। तलाशी में 650/रुपए नगद बरामद हुए। IRCTC से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त अब तक अपनी 1 पर्सनल ID बनाकर 57 E टिकट कीमत 72075/रुपए की बिक्री कर चुका है l
दूसरा मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ फतेहाबाद की ओर से कुंडोल की सेवा केंद्र पर डिकॉय चेकिंग कराई गई। इस चेकिंग के दौरान यह प्रमाणित हुआ कि इस सेवा केंद्र से रेलवे की टिकटों का अवैध रूप से व्यापार चल रहा है। मुखबिर से मिली खास सूचना पर और डिपो चेकिंग से यह प्रमाणित खो जाने पर फतेहाबाद आरपीएफ ने जन सेवा केंद्र को चलाने वाले हृदेश कुमार पुत्र रामकिशन हरिकिशन को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद आरपीएफ ने हिरदेश की द्वारा संचालित सेवा केंद्र से एक लेपटॉप, मोबाइल फोन, आल इन वन कंप्यूटर सिस्टम, माउस, कीबोर्ड और 3100 रुपये नगद बरामद किए है। फतेहाबाद आरपीएफ के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान 155 पूर्व यात्रा के टिकट बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 1764576 रुपये है।
आरपीएफ फतेहाबाद ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अभी तक 9 विभिन्न आईडी के माध्यम से E टिकट बुक कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा करता था।
आरपीएफ कैंट और फतेहाबाद ने गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीकृत कर कार्यवाही कर दी है।