आगरा। ट्रेनों के एसएलआर डिब्बो में से हो रही बुक माल की चोरी में रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे पुलिस आगरा कैंट ने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक से झांसी साइड की ओर से एक युवक को गिरफ्तार किया है तो वही दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से जूते के दो कार्टून बरामद किए है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है वही इस आरोपी की निशान देही पर अंडमान एक्सप्रेस से चोरी हुए माल को भी बरामद किया है। इस पूरे मामले का खुलासा आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया।
प्रेसवार्ता के माध्यम से आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले काफी समय से ट्रेनों की एसएलआर बोगी के से बुक हुए माल की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इस पूरे मामले को लेकर आरपीएफ गंभीर थी और विभिन माध्यमो से ट्रेनों की एसएलआर बोगी से चोरी कर रहे अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। बीतीरात आरपीएफ कैंट को यह सफलता हाथ लग गयी। आरपीएफ कैंट ने गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक के झांसी साइड की ओर से विकास नाम के युवक को गिरफ्तार किया लेकिन उसके दो साथी भागने में सफल रहे। इस आरोपी से जूते के दो कार्टून बरामद किए है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो अपने साथियों के साथ एसएलआर बोगी से सामान चुराते है। जूते के कार्टून भी चोरी किये हुए थे।
आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी ने कई और खुलासे किए है वही हाल ही में मथुरा आगरा के बीच अंडमान एक्सप्रेस से चोरी हुए माला को भी उसके घर से बरामद किया है। आरपीएफ ने करीब 25 कार्टून दवाईयों के बरामद किए है जिनकी कीमत बाजार में करीब 8,25,000 है। आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि अंडमान एक्सप्रेस में चोरी की यह वारदात एसएलआर बोगी की चादर काटकर अंजाम दिया। फिलहाल आरपीएफ फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है जिससे इस पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।