आगरा। आरपीएफ आगरा कैंट इस समय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। आरपीएफ आगरा कैंट का सुर्खियों में रहने का कारण उसी का एक दबंग सिपाही बना हुआ है। पिछले दिनों इस दबंग सिपाही का एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ की किरकिरी भी हुई थी लेकिन आज एक बार फिर इस दबंग सिपाही की बेहरहमी का एक और वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
नए वायरल वीडियो में आरपीएफ आगरा कैंट का यह दबंग सिपाही एक मासूम बच्चे को आगरा कैंट स्टेशन की पार्किंग से घसीटते हुए ले जा रहा है। इतना ही नहीं बच्चा जब छूटने का प्रयास कर रहा है तो इस दबंग सिपाही ने इस मासूम के टी शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे ऊपर उठा लिया और फिर जमीन पर पटक दिया। वीडियो में यह घटना दो बार दिखाई दे रही है। आरपीएफ आगरा कैंट के इस दबंग सिपाही ने इस मासूम को किसी भी ज़ुर्म में भले ही पकड़ा हो लेकिन कानून यह नहीं कहता कि किसी मासूम बच्चे को आप बुरी तरह से घसीटते हुए ले जाएंगे या उसके साथ मारपीट करेंगे।
इस वीडियो में मासूम बच्चा रोता भी लगता हुआ गुहार लगा रहा है कि वह उसे छोड़ दें लेकिन आरपीएफ के इस दबंग सिपाही का दिल बिल्कुल भी नहीं पसीजा। फिलहाल इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद देखने वाली बात यह है कि आरपीएफ के आला अधिकारी इस दबंग सिपाही के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले ही इस दबंग सिपाही का एक युवक को कैंट स्टेशन की पार्किंग में ही पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था।