आगरा। आरपीएफ अंबाला में कोरोना के मामले सामने आने पर आगरा रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पीके पंडा भी गंभीर है। शनिवार को आरपीएफ कमांडेंट पीके पंडा ने आगरा कैंट आरपीएफ के साथ आरपीएफ बैरकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ कमांडेंट ने अधिनिस्थों को बैरकों को स्वच्छ रखने और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया। COVID-19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जारी किए और सभी को आरोग्य सेतु ऐप के प्रति जागरूक करते हुए इसे अमल में लाने की अपील की।

इसके पश्चात आरपीएफ कमांडेंट द्वारा बैरक में उपस्थित प्रत्येक 20 स्टाफ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु एक हैंड ट्वाल, एक सेनिटाइजर , एक मास्क, एक हैंड ग्लव्स, Vitamin-C की गोलियां एवं फल का एक-एक सेट वितरण कर स्टाफ की हौसला अफजाई की। आरपीएफ कमांडेंट का कहना था कि इस समय कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका बचाव है। इसीलिए सभी आरपीएफ के जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के दिशा निर्देश दिए हैं, साथ ही बैरक को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं जिससे गंदगी से कोई और बीमारी न पनपे।