Home आगरा आगरा जिला अस्पताल में खुले तीन नए काउंटर, पहले दिन बने निःशुल्क पर्चे

आगरा जिला अस्पताल में खुले तीन नए काउंटर, पहले दिन बने निःशुल्क पर्चे

by admin

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लगातार संख्या बढ़ने से जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर भी अब कम पड़ने लगे हैं। पर्चा काउंटरों पर मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और अक्सर धक्का-मुक्की देखने को भी मिलती हैं जिससे अक्सर झगड़े भी हो जाते हैं। जिला अस्पताल की सीएमएस एके अग्रवाल ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और इस समस्या के समाधान हेतु काउंटरों की संख्या बढ़ा दी है।

तीन नए काउंटर का हुआ शुभारंभ

मंगलवार को जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने पर्चा काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में नए पर्चे काउंटर की शुरुआत की। सीएमएस ने अधीनस्थों के साथ मिलकर फीता काटकर 3 नए पर्चा काउंटर का शुभारंभ किया। नई बिल्डिंग में शुरू किये गए पर्चा काउंटरो में एक काउंटर महिलाओं के लिए, एक काउंटर पुरुषों और एक बुजुर्ग व दिव्यांगजन मरीजों के लिए है।

पहले दिन बने निःशुल्क पर्चे

नए पर्चा काउंटर खुलने पर सीएमएस ए के अग्रवाल ने पहले दिन यहां से निशुल्क पर्चे बनवाए। जितने भी पर्चे बने उन सब का भुगतान खुद सीएमएस डॉ अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।

भीड़ नियंत्रित को लिया फैसला

डॉ. ए के अग्रवाल ने बताया कि पहले से ही लगभग 10 काउंटर उनके चल रहे थे लेकिन उन काउंटरों पर भी मरीजों की अत्यधिक भीड़ हो जाती थी और लंबी लंबी लाइन लग जाती थी। जिसके चलते मरीजों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 3 नए पर्चा काउंटर बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: