Home » फ़िरोज़ाबाद में रोटरी क्लब कराएगी 200 मरीज़ों का निःशुल्क ऑपरेशन

फ़िरोज़ाबाद में रोटरी क्लब कराएगी 200 मरीज़ों का निःशुल्क ऑपरेशन

by pawan sharma

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद शहर में रोटरी क्लब द्वारा यूनिटी हाॅस्पीटल में अमेरिका से आये 21 डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा 8 मई से 17 मई 2019 तक कटे होंठ, तालू एवं जले हुये लगभग 200 व्यक्तियों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जायेंगे। इतना ही नहीं उनकी दवा के साथ रहना, खाना आदि भी एकदम निःशुल्क रहेगा। यह कार्यक्रम रोटरी से जुड़ी हुई एक संस्था रोटा प्लास्ट के सहयोग से जो कि अमेरिका के सेन फ्रांस्सिकों में केन्द्रित है। पूरे विश्व में इस प्रकार के आॅपरेशन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करती है।

शहर के यूनिटी हाॅस्पीटल में आयोजित वार्ता के दौरान पूर्व मण्डलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बंसल ने बताया कि रोटरी एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है जो कि विश्व के 2018 देशों में फैला हुआ है। रोटरी क्लब मण्डल सचिव राहुल बाधवा ने बताया कि यह सर्जरी कैम्प प्रतिवर्ष रोटा प्लास्ट के सहयोग से आयोजित किया जाता है तथा हजारों बच्चे एवं व्यस्क निःशुल्क मुफ्त आॅपरेशन एवं चिकित्सकीय सुविधायें अमेरिका के विशेषज्ञ चिकित्सकों से प्राप्त करते हैं जिसमें दस दिन तक सर्जरी चलती है तथा मरीजों के रहने एवं खाने की भी मुफ्त सुविधा है।

वार्ता में अमेरिका से टीम के प्रमुख ब्रायन वाकर तथा 20 अन्य लोगों के अलावा रोटरी क्लब फिरोजाबाद के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, आगरा से राहुल वाड्रा, सचिव रामकिशोर गुप्ता एवं रोटरी क्लब शिकोहाबाद के सचिव अशोक बाबू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment